Sunday, May 20, 2012

बिहार का सत्‍यम बना IIT पास करने वाला सबसे युवा छात्र


सत्यम कुमार
.Bihars-Satyam-Kumar-cracks-IIT-entrance-test :-इस बार की IIT की प्रवेश परीक्षा में 12 साल के एक छात्र ने भी कामयाबी हासिल की है. BIHAR का रहने वाला सत्यम IIT परीक्षा पास करने वाला सबसे कम उम्र का छात्र बन गया है.SATYAM, BIHAR के आरा ज़िले का रहने वाला है. बचपन से ही वह काफ़ी तेज़ Student रहा है. उसने पहली कक्षा के बाद सीधे आठवीं का इम्तिहान दिया था. इसी तरह दसवीं की परीक्षा भी उसने वक़्त से काफ़ी पहले दे दी थी. सत्यम के पिता एक Farmer हैं, जो ख़ुद कभी हाई स्कूल की परीक्षा भी नहीं पास कर पाए थे/


No comments:

Post a Comment